Moto Edge 60 Ultra 5G Mobile in 2025

Motorola भारत मे जल्द ही शानदार केमेरा वाला मोबाइल लॉन्च करने वाला हैं। इस Smartphone का डिजाइन और colour लोगो को बहोत ज्यादा पसंद आएगा । और यह Smartphone मे पीछे 3 केमेरा दिए गए हैं और एक फ़्रंट केमेरा भी दिया गया है । इस motorola premium 5G smartphone का नाम Moto Edge 60 Ultra है।

display

Moto Edge 60 Ultra स्मार्टफोन मैं 6.82 इंच का हॉल डिस्प्ले दीया गया है, जो है gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ । और इसके साथ 144 HZ रीफ्रेश रेट भी आएगा । इसमें 1080×2800 रेजोल्यूशन पिक्सल दीया जाएगा। इसमे फिंगरप्रिंट भी उपलब्ध है।

procesor in Moto Edge 60 Ultra

और mediatek dimention 9200 प्रोसेसर के साथ दी गई है।


• Battery

इस smartphone मे बैटरी की बात की जाऐ तो 4600mAh की लंबी बैटरी के साथ में उसे चार्ज करने के लिए 144Watt का चार्जर साथ मिलेगा । और इस moto edge 60 ultra smartphone को 20 मिनिट मैं चार्ज कर देगा और दीनभर मोबाइल को uge कर सेकते हो।

• Camera

Moto के इस smartphone मे बहोत बहेतरीन केमेरा दीया गया है। उसमे 3 केमेरे आएंगे जीसमे 200MP का मैन केमेरा होगा उसके साथ मे 50MP के और दो केमेरा होगा । उसके साथ मै 60MP का फ्रंट कैमरा आएगा । इस smartphone मे HD वीडीयो रिकॉडीग कर सकते है और 10x तक फोटो को जूम भी कर सकते है।

Also read – iQOO Neo 9 Pro 5G mobile in 2025

• Ram and Rom of Moto Edge 60 Ultra

इस मोबाइल अलग-अलग वेरिएंट मे लॉन्च कर सकते है। 8 GB Ram के साथ 128 GB इंटर्नल स्टोरेज, 12GB रेम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512 इंटरनल स्टोरेज
के साथ आ सकता है ।

इस smartphone का प्राइज अभी बताई नहीं गई है। लेकीन जल्द ही यह smartphone लॉन्च होने वाला है। 2025 के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। तब उसकी price पता चलेगी।

Leave a Reply